अलीगढ़। स्वीप अभियान के तले जनपद के समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं मानव श्रंखला के मध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर मानव श्रंखला एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को यह संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए राजकीय कन्या इण्टर कालेज कलाई, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छर्रा, जन कल्याण इंटर कॉलेज दतावली के छात्र-छात्राओं जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कजरौठ, के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। जनपद भर के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकगण का भी विशेष योगदान रहा।