नई दिल्ली । लालकिला में अत्याधुनिक विजिटर सेंटर बनकर तैयार हो गया है। दिल्ली के किसी भी स्मारक में यह पहला विजिटर सेंटर है जिसे आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। यहां एक ही जगह पर पर्यटक पूरे लालकिला को देख सकेंगे। लालकिला के इतिहास से लेकर निर्माण शैली और संस्कृति का पर्यटक दीदार कर सकेंगे। इसे लालकिला परिसर में स्थित पुरानी बैरक में बनाया गया है। लगभग चार साल की मेहनत के बाद इसे डालमिया कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने इसे शुरू करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से अनुमति मांगी है। जानकारों का कहना है कि इसी माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसका उद्घाटन कराने पर विचार चल रहा है। सेंटर में प्रवेश के लिए पर्यटकों से टिकट लिए जाने की योजना है। विजिटर सेंटर की खासियत - शाहजहांनाबाद और लालकिला बनने से पहले की दिल्ली के बारे में पर्यटकों को बताया जाएगा - छत्ता बाजार, नौबत खाना, दीवान-ए-आम, नहर-ए-बहिश्त, मुगल बाग, हमाम, दीवान-ए-खास और खास महल का होगा वर्णन - पर्यटकों को टू-डी और थ्री-डी तकनीक से दी जाएगी जानकारी। साउंड और लाइटिंग को दिया गया है खास महत्व - विशेष कक्ष में दीवारों को छूने पर वंदे मातरम, बांसुरी, सितार, संतूर, तबला, मृदंग की धुन बजेगी। पर्यटकों के लिए थिएटर और कैफेटेरिया दीवान-ए-आम की दास्तां बताने के लिए आठ शीशों का इस्तेमाल किया गया है। जो शीशों का महल प्रतीत होता है। नशेमन-ए-जिल्ले-इलाही, दालान दरबार और गुलाल बाड़ी की संरचना को दर्शाया गया है। एकता कक्ष की दीवारों पर अलग प्रकार के शीशे लगाए गए हैं। इस बैरक के भूतल पर पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया और थियेटर बनाया गया है। पर्यटक यहां तस्वीरें ले सकेंगे। यह बैरक 150 साल पुरानी है।