सारंगपुर।।सम्पति संबन्धी् अपराधियो पर तत्परता से लगाम लगाए जाने हेतू जिले मे लगातार धरपकड अभियान के दौरान थाना पचोर पुलिस ने बिलापुरा गोदाम पचोर के पास हुई लूट का पर्दाफाश करते हुये 4 आरोपीयो को अपनी गिरफ्त मे लिया और आरोपीयो द्धारा लूट मे इस्तेमाल की गयी ओमनी कार एवं लूटा गया ट्रक की बरामदगी की गयी ।दिनांक 16.12.21 को सुबह मे 6:30 बजे करीब भगवान सिह राजपूत की बिलापुरा स्थित गोदाम पर ओमनी कार MP13BA4631 से 4 लोग आये और ट्रक क्रंमाक RJ 09 GC 3018 के ड्राईवर सोनू पवार व क्लीनर राजा को ट्रक से उतार कर दो लोग ट्रक चालू कर लूट कर इंदौर तरफ ले गये । दो लोगो ने ड्रायवर व क्लीनर को अपनी आमेनी कार मे बैठाया और उनको ले जाकर सदगुरू ढाबा पर उतारकर इंदौर तरफ चले गये। 30 लाख कीमत के ट्रक को लूटकर ले गये। ट्रक चालक सोनू पिता चेतमल पवार निवासी ग्राम नरवर झाला थाना नरवर जिला उज्जैन की रिपोर्ट पर थाना पचोर मे अप क्र 576/21 धारा 392 भादवि का मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कप्तान राजगढ प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं सुश्री जोइस दास एसडीओपी सारगपुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पचोर डी.पी.लोहिया के नेतृत्व मे आरोपीगणो को पकडने के लिये टीम गठित कि गई जो थाना पचोर की टीम व सारगुपर पुलिस के सक्रिय सहयोग से चंद घण्टो मे सारगपुर क्षेत्र से घटना मे लूटा गया ट्रक क्र RJ 09 GC 3018 किमती 30 लाख रूपये , घटना मे उपयोग की गयी मारूति ओमनी कार क्र MP 13 BA 4631 किमती 3 लाख रूपये की कुल 33 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया तथा चारो आरोपीयान 1. हाकमसिह बंजारा 2. भारतसिह , 3. मोहम्माद शाहिद खान एवं 4. शोहेल अली खान सर्व निवासी महीदपुर जिला उज्जैन को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त. त्वरित कार्यवाही मे थाना पचोर से उप-निरीक्षक शैलेषचंद कर्नाटक , आर 840 राजवीर , आर 802 देवेन्द्र जाट तथा थाना सारगपुर से निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय , उनि अभय सिह , प्रआर अनिल सिसोदिया , आर अतुल मौर्य , अमित रघुवंशी , एफआरवी कंट्रोल रूम राजगढ के आरक्षक अवधेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Please do not enter any spam link in the comment box.