
भोपाल । मप्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में औद्योगिक विकास पर फोकस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को औद्योगिक निवेश का रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है। दरअसल प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता की भावना का विकास करना तथा प्रदेश को निवेश की दृष्टि से सबसे आकर्षक राज्य बनाना मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता है। उनका मानना है कि देश तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब राज्य आत्मनिर्भर हों। इसलिए आत्मनिर्भर मप्र के लिए चार बिंदुओं पर आधारित रोड मैप बनाया गया है। ये बिंदु हैं भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा तथा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार। इसके लिए अधोसंरचना और बेहतर संपर्क की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि शुरू से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोकस प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने पर रहा है। इसके लिए पूर्व के कई इंवेस्ट्र्स समिट आयोजित किए गए थे। जिनके परिणाम स्वरूप प्रदेश में औद्योगिक विकास हुआ है। अब मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश में उद्योगों का इस तरह जाल बिछे की यहां का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहे। प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश के लिए वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निवेशक नियमों के मकडज़ाल में न उलझें। उन्हें राज्य में निवेश का उपयुक्त माहौल मिले। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सोमवार का शुरुआती आधे दिन का समय निवेशकों के साथ आमने-सामने की मुलाकात के लिए निर्धारित किया जा रहा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.