भोपाल । हजयात्रा पर जाने के लिए आयु सीमा बंधन समाप्त कर दिया गया। अब हर आयुवर्ग के हजयात्रा के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में सेंट्रल हज कमेटी ने सकुर्लर जारी किया है। 70 साल से अधिक उम्र वालों को हजयात्रा के चुनाव में आरक्षण दिया गया है। सऊदी अरब ने हजयात्रियों की एज लिमिट के नियम को समाप्त कर दिया है। पहले 18 से 65 की उम्रवालों को ही हजयात्रा की अनुमति थी। अब ये आयुसीमा बढ़ गई है। सकुर्लर के तहत इसी साल से यह नियम लागू हो गए हैं। यानि अब सभी उम्र के लोग आवेदन कर सकेंगे। यात्रा पर जाने केवल उन लोगों को पात्रता होगी जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पूरी कर चुके हो। वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र भी होना जरूरी है।
ऑनलाइन एप से कर सकते हैं आवेदन
हज कमेटी के एप के जरिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश से करीब दो हजार आवेदन ही जमा हो पाए है। कई जिले एसे हैं जहां से कोई आवेदन कमेटी को नहीं मिला। अब यात्रा के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है।
कोरोना के चलते लगी थी पाबंदी
कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से हजयात्रा पर कोई नहीं जा सका। हजयात्रा में उम्र का बंधन लगाया गया था जो अब हटा लिया गया है। सीईओ हज कमेटी यासिर अराफात ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी से आए सर्कुलर के तहत उम्र की पाबंदी हट गई है। हजयात्रा के लिए अब सभी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। स्टेट हज कमेटी ने इंतजाम भी किए हैं।