- आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खंड नरसिंहगढ में सभी शाखाओं पर भारत की पराक्रमी सेनाओ द्वारा 1971 में दिखाए पराक्रम के समय पाकिस्तान के दो टुकड़े कर आजाद बांग्लादेश का का निर्माण किया और विश्व के इतिहास में अभूतपूर्व शक्ति का परिचय देकर पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सेनिको को बंदी बना लिया इस घटना को आज 50 वर्ष पूर्ण हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1971 से ही अपनी तीनो सेनाओ के सम्मान में देशभर में समस्त शाखाओ पर प्रति वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस मानकर प्रहार महायज्ञ का आयोजन करता आ रहा है इस आयोजन में समस्त शाखाओ पर स्वयंसेवक दंड लेकर उपस्तिथ होते है और प्रहार लगाते है आज खंड नरसिंहगढ़ में आज समाचार लिखे जाने तक 300 से अधिक स्वयंसेवको ने 15 शाखाओ पर 5 लाख 31 हजार प्रहार लगाये इस महायज्ञ में कुरावर के 105 स्वयंसेवक बन्धुओ ने 2 लाख से अधिक प्रहार लगाकर विजय दिवस पर अपने देश की त्रिवेणी सेनाओ के पराक्रम को याद किया
खबरों में हमारा शहर नरसिंहगढ संवाददाता राजू बैरागी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया ढाका विजय दिवस स्वयंसेवको लगाये 5 लाख से अधिक प्रहार
शनिवार, दिसंबर 18, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.