गैरतगंज में दो पक्षों में विवाद:55 साल के व्यक्ति की हालत गंभीर, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार
Editor- Abhishek Malviya
रायसेन। जिले के थाना गैरतगंज के तहत बेरखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते मारपीट और जानलेवा हमले का रूप ले लिया। लड़ाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
थाना गैरतगंज की टीआई दीनदयाल आज़ाद ने बताया कि बेरखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के चलते झगड़ा हुआ। बातों ही बातों में झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। हमले में 55 साल का किशन आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। किशनलाल की रिपोर्ट पर पप्पू और दिनेश के खिलाफ पुलिस थाना गैरतगंज में मामला कायम किया गया।
गैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आजाद ने बताया कि झगड़े में घायल किशन लाल का जिला अस्पताल रायसेन में इलाज चल रहा है। गैरतगंज पुलिस ने एक आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दिनेश मौके से फरार हो गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.