रायसेन में तेंदुए का खौफ:खेत पर बंधी थी 5 गाय, तेंदुए ने 1 गाय की ली जान, 1 घायल, सर्चिंग शुरू,तेंदुए की दस्तक से ग्रामीजनों की जान सांसत में
Type Here to Get Search Results !

रायसेन में तेंदुए का खौफ:खेत पर बंधी थी 5 गाय, तेंदुए ने 1 गाय की ली जान, 1 घायल, सर्चिंग शुरू,तेंदुए की दस्तक से ग्रामीजनों की जान सांसत में

रायसेन में तेंदुए का खौफ:खेत पर बंधी थी 5 गाय, तेंदुए ने 1 गाय की ली जान, 1 घायल, सर्चिंग शुरू,तेंदुए की दस्तक से ग्रामीजनों की जान सांसत में
Editor- Abhishek Malviya 
रायसेन।जिले के दीवानगंज क्षेत्र के महुआखेड़ा में तेंदुए के मूवमेंट से किसान ग्रामीजनों की जान सांसत में है।डीएफओ अजय कुमार पांडेय, पश्चमी वनरेंजर आरके अहिरवार ने बताया कि दीवानगंज के पास स्थित महुआखेड़ा गांव में चार दिनों से तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है। तेंदुए ने खेत में बंधी 5 में से दो गायों पर हमला कर दिया। तेंदुए ने एक गाय का शिकार कर भी लिया। वहीं, दूसरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीण बच्चों को घरों से बाहर तक नहीं निकलने दे रहे हैं।
ये है पूरा मामला.....
पश्चमी वनरेंज के अंतर्गत दीवानगंज के नजदीक महुआखेड़ा में मलखान मीणा का घर खेत पर है। बीती रात घर के पीछे बाड़े में उन्होंने अपनी 5 गायों को बांध दिया था। देर रात तेंदुए बाड़े में घुसा और दो गायों पर हमला किया। इसमें से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मलखान जब गायों को चारा देने अलसुबह उठा तो उसे गाय मृत मिली। गाय के शरीर पर निशान देख उसे जंगली जानवरों के होने का अंदेशा हुआ।
जांच में जुटा वन विभाग.....
पशु मालिक मीणा ने वन सहयोगी और नाकेदार शफीक खान को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीणों से जंगल की ओर जाने के लिए मना किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------