मुख्यमंत्री के निर्देश:अनाथालयों में रह रहीं 2006 के बाद जन्मी बच्चियां अब लाड़ली लक्ष्मी होंगी
भोपाल
By Abhi Sarkar Media Network (MP 24x7 NEWS)
18 वर्ष से अधिक उम्र की लाड़लियों के प्राथमिकता से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस।
प्रदेश के अनाथालयों में रह रही 2006 के बाद जन्मी सभी बच्चियां अब लाड़ली लक्ष्मी होंगी। इससे 15 साल तक की ऐसी लड़कियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ मिल सकेंगे। इन्हें लाभ देने के लिए शीघ्र ही नियम बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में हुई एक बैठक में अनाथ बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़े जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर की सभी लाड़लियों के ड्राइविंग लाइसेंस प्राथमिकता से बनाए जाएं। राज्य, जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन किया जाए। ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाड़ली फ्रेंडली घोषित करने के लिए मापदंड तय किए जाएं।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। लाड़ली बालिका जब कॉलेज में प्रवेश लेगी, तब उसे 25 हजार रुपए दिए जाएंगे
Please do not enter any spam link in the comment box.