न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो का क्रियान्वयन प्रदेश के अन्य जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले में किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि विदिशा जिले में भी आटो रिक्शा की गहन जांच पड़ताल कर परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि विदिशा जिले में अभियान के तहत अब तक 112 आटो रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है जिसमें 81 आटो रिक्शा के प्रकरणों से शमन शुल्क पांच लाख 52 हजार 315 रूपए वसूल किए गए है तथा प्रकरणों का निराकरण हेतु चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।
आटो रिक्शा के प्रपत्रों को पूर्ण करने हेतु शनिवार 25 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में जिला परिवहन कार्यालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे 361 आटो रिक्शा के फिटनेस एवं 367 आटो रिक्शा के परमिट जारी किए गए है।
आटो रिक्शा के प्रपत्रों को पूर्ण करने हेतु शनिवार 25 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में जिला परिवहन कार्यालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे 361 आटो रिक्शा के फिटनेस एवं 367 आटो रिक्शा के परमिट जारी किए गए है।
Please do not enter any spam link in the comment box.