[21:05, 23/12/2021] Gutthi Times News Bhopal: पूरे में नाइट कफ्र्यू
रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर संशय
भोपाल, 23 दिसंबर. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले के बाद फिर से नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लागू रहेगा. इसकी घोषणा कुछ देर पहले शिवराजसिंह चौहान ने की. उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर में संक्रमित मिलता है. आइसोलेशन की जगह नहीं है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है. मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक संभव
शिवराज की घोषणा के बाद न्यू सेलिब्रेशन की पार्टी पर संशय हो गया है. सभी जगह रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाया जाता है, ऐसे में रात 11 बजे से कफ्र्यू होने से पार्टी की इजाजत भी मिलना मुश्किल है. दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा था कि ओमिक्रॉन फैलने की आशंका को देखते हुए जरूरत पड़े तो नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला लें. इससे पहले 17 नवंबर को नाइट कफ्र्यू हटाया गया था.
Please do not enter any spam link in the comment box.