मंदसौर   मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में मामला आने पर श्रीमती दीपमाला चौहान को दिवंगत पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। श्रीमती चौहान ने 28 सितम्बर, 2021 को आरक्षक जीडी के पद ज्वाईनिंग भी दे दी है।
आयोग के प्रकरण क्र. 6232/मंदसौर/2021 के अनुसार एमआईजी के पास, पुलिस कालोनी, मंदसौर शहर निवासी आवेदिका श्रीमती दीपमाला चौहान ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में 27 अगस्त, 2021 को आवेदन लगाकर उसे अपने दिवंगत पति स्वर्गीय श्री जगमोहन चौहान के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध किया था। आवेदन मिलते ही आयोग ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश को समुचित कार्यवाही कर आयोग को सूचित करने के निर्देश दिये थे। जिसपर अंततः पुलिस अधीक्षक, मंदसौर ने आयोग को अवगत कराया है कि आवेदिका श्रीमती दीपमाला चौहान को 23 सितम्बर, 2021 को जारी आदेश के तहत आरक्षक जीडी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई है, जिसके परिपालन में आवेदिका ने 28 सितम्बर, 2021 को अपने पद पर ज्वाईनिंग भी दे दी है। चूंकि आवेदिका की मांग का अंतिम निराकरण हो चुका है, अतः आयोग में यह मामला अब समाप्त कर दिया गया है।