नई दिल्ली । स्विस एयरलाइन 10 जनवरी से स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख और भारत में मुंबई के बीच सीधी उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। जानकारी के मुता‎बिक इस महीने की शुरुआत में भारत और स्विट्जरलैंड ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो दोनों देशों की एयरलाइनों को कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के तहत निश्चित संख्या में उड़ानों का संचालन करने की अनुमति देता है। लुफ्थान्सा समूह के पास विभिन्न एयरलाइनों की मिल्कियत है, जिसमें लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस और ब्रसेल्स एयरलाइंस शामिल है। समूह ने एक बयान में कहा कि वह 10 जनवरी से ज्यूरिख-मुंबई मार्ग पर दो साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा। कोविड से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं।