प्रदेश के 86 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाना राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है।चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी पर विभाग की ओर से निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन, कोविड सैंपलिंग और अन्य स्वास्थ्य जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई। प्रदर्शनी पर आने वाले लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों की भी मौके पर ही जांच करवाई।चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले सभी विजिटर्स को विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों में किए गए प्रयासों के बारे में ब्रोशर और पंपलेट के जरिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि आमजन तक जानकारी हो और वे ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें। प्रदर्शनी के पहले दिन चिकित्सा मंत्री विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा, शासन सचिव वैभव गालरिया, मिशन निदेशक श्रीमती अरुणा राजोरिया, आईईसी निदेशक मेघराज सिंह रत्नू, स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।