जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर प्रारंभ हुई विकास प्रदर्शनी को सैकड़ों लोगों ने देखा और चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ की। जवाहर कला केंद्र में चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर फ्लेक्सी, सनबोर्ड, ब्रोशर, पंपलेट के जरिए विभाग द्वारा 3 साल में किए गए विकास के कार्यों को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में आए 22 वर्षीय युवा मुकुल वर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चिकित्सा विभाग ने अपनी टैगलाइन राजस्थान सतर्क है के अनुरूप कार्य कर पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। एक अन्य स्नातक की छात्रा आरती वशिष्ठ ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के बाद राजस्थान वैक्सीनेशन में भी अव्वल रहा है।
प्रदेश के 86 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाना राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है।चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी पर विभाग की ओर से निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन, कोविड सैंपलिंग और अन्य स्वास्थ्य जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई। प्रदर्शनी पर आने वाले लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों की भी मौके पर ही जांच करवाई।चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले सभी विजिटर्स को विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों में किए गए प्रयासों के बारे में ब्रोशर और पंपलेट के जरिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि आमजन तक जानकारी हो और वे ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें। प्रदर्शनी के पहले दिन चिकित्सा मंत्री विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा, शासन सचिव वैभव गालरिया, मिशन निदेशक श्रीमती अरुणा राजोरिया, आईईसी निदेशक मेघराज सिंह रत्नू, स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.