राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड देवरी मंडल देवरी के द्वारा आज आदिवासी छात्रावास सामने कर्मचारी भवन के सामने थाना ग्राउंड के सामने एवं थाने ग्राउंड के अंदर हनुमान मंदिर के बाजू में स्वच्छता कचरा इकट्ठा करके नष्ट किया सेवा का कार्य पूर्व से सालों से निरंतर चलता हुआ सेवा कार्य का जन जागरण समाज को जागृत करना यह हमारा सिर्फ संदेश है कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य देवरी की गंदगी को देखकर स्वयंसेवकों ने कार्य प्रारंभ देवरी नगर में स्वच्छता अभियान अपने मन में परिवर्तन किया फिर कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम समाज से भी आग्रह करते हैं समाज में भी परिवर्तन परिवर्तन आना चाहिए जन जागृति आना चाहिए सभी अपना अपना दायित्व निभाए सबसे पहले ग्राम पंचायत सभी सरकारी विभाग सभी व्यापारी किसी प्रकार का व्यापार हो सभी निवासी अपना अपना धर्म निभाएं कर्तव्य हम सभी मिलकर शायद स्वच्छता को सेवा कार्य को अब कोई भी कार्य को संगठित होकर साथ देकर हम कर सकते हैं जैसे भी हो प्रयास करें हमारे साथ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता खंडके सेवा प्रमुख धनीराम जी कीर अनामिका कीर अनिल जी विश्वकर्मा विपिन जी गुप्ता अभिषेक जी अभिषेक जी अहिरवार एवं समाजसेवी फूला बंशकार जी छोटेलाल जी बंशकार एवं दुकानदारों को जागृति भी किया संदेश दिया एवं एवं समाज से सभी से आग्रह करते हैं सभी लोग संगठित होकर अच्छी-अच्छी समाज सेवा का राष्ट्र सेवा कार्य करते रहें धन्यवाद
Please do not enter any spam link in the comment box.