बिलासपुर । वर्षों से अंगद के पांव की तरह जमे धनकुबेर पटवारियों को शहर से देहात खदेडऩे के बाद एसडीएम ने बिलासपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की सुध ली है दलालों की गिरफ्त में फंसे बिलासपुर तहसील को मुक्त कराने एसडीएम ने तहसील अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष के आवेदन के तारतम्य में आदेश जारी कर दलालों की तहसील में एंट्री बैन कर दी है ।
एसडीएम पुलक भट्टाचार्य ने बिलासपुर तहसील में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार पर अंकुश और तहसील को दलालों के चंगुल से मुक्ति दिलाने सराहनीय आदेश जारी किया है है एसडीएम के आदेश के तहत अब तहसील में लगाए जाने वाले आवेदन अधिवक्ता अथवा पक्षकार लगाएंगे उनके अलावा किसी और का आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा एसडीएम के आदेश से दलालों को मोटी रकम देकर अपने काम के लिए उनके चक्कर काट रहे पीडि़तों व तहसील संघ के अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली है ।
गौरतलब है कि सिया सनेही दुबे अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ बिलासपुर द्वारा तहसील कार्यालय में व्याप्त अनियमित्ता के संबंध में एसडीएम को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है आवेदन के अनुसार तहसील कार्यालय में केवल दलालों का कार्य किया जाता है तथा न्यायालय में पक्षकारों के समक्ष वकीलों/अधिवक्तागणों से निरंतर दुव्र्यवहार किया जाता है। दलालों से सीधे न्यायालय में आवेदन पत्र लिया जाता है जो विधिविरुद्ध है ।
बहरहाल उक्त शिकायत के संबंध में संबंध एसडीएम द्वारा तहसीलदार / अतिरिक्त तहसीलदार , नायब तहसीलदार एवं वाचकों को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय में किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र सीधे पक्षकार एवं उसके द्वारा अधिकृत विधिक प्रतिनिधि / अधिवक्ताओं अथवा पंजीकृत मुख्तियार आम के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जायेगा तथा आर्डरशीट में विधिवत हस्ताक्षर कराया जायेगा। दलालों के माध्यम से प्रस्तुत किये गये कोई भी आवेदन पत्र हस्ताक्षरयुक्त स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त निर्देशों को कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि तहसील कार्यालय में ज्यादातर काम दलालों के माध्यम से होता है,जिसकी वजह से पीडि़तों को ज्यादा पैसा देना पड़ता है और दलालों के चक्कर मे घूमना भी पड़ता है बहरहाल राजधानी से बिलासपुर तहसील की दिशा और दशा सुधारने पहुँचे एसडीएम पुलक भट्टाचार्य का आदेश निश्चित ही सराहनीय है उक्त आदेश से आम जनता को काफी राहत मिलेगी और तहसील में संभवत: दलालों का जमावड़ा कम होगा एसडीएम के आदेश की सराहना करते हुए तहसील अधिवक्ता संघ ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है ।