भोपाल : पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि सिख पंथ के छ्ठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी जैसे परोपकारी, संत, धर्म रक्षक और महापुरुष के संघर्ष और आदर्श हमारे प्रेरणा-स्त्रोत हैं। सुश्री ठाकुर अपने निवास पर पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन चरित्र पर प्रकाशित पुस्तक ब्रोशर प्रदर्शनी का विमोचन कर रही थी। सुश्री ठाकुर ने गुरु हरगोबिंद साहिब को नमन करते हुए सभी को 'दाता बंदी छोड़ दिवस' के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
सिख धर्म के छठवें गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब
सिख धर्म के छठवें गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने मुगल बादशाह जहाँगीर द्वारा ग्वालियर किले पर बन्दी बनाए गए 52 हिन्दू राजाओं को कैद से छुड़ाया था। इस ऐतिहासिक घटना के 400 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 400वें 'दाता बन्दी छोड़ दिवस' के पावन पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ ग्वालियर किला गुरुद्वारा पर मनाया गया था। दीपावली के अवसर पर ही गुरु हरगोबिंद साहिब जी ग्वालियर से अमृतसर हरमंदिर साहिब पहुँचे थे (जिस प्रकार भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या पहुँचे)। इसलिए सिखों में दीपावली का पर्व दाता बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन चरित्र पर प्रकाशित पुस्तक ब्रोशर प्रदर्शनी https://online.pubhtml5.com/fddo/lmhv/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इस अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी, हिन्दुस्तान विचार के अध्यक्ष श्री गीत धीर, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के मुख्य संरक्षक श्री डी.के. कपूर, भोपाल पंजाबी समाज के अध्यक्ष श्री संजीव सचदेवा सहित सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.