वृहद विधिक सेवा शिविर जागरूकता से सशक्तिकरण भानपुरा में आयोजित
Type Here to Get Search Results !

वृहद विधिक सेवा शिविर जागरूकता से सशक्तिकरण भानपुरा में आयोजित

  • आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत अखिल भारतीय जागरूकता का आयोजन

              जीरापुर(सं.):-आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत वृहद सेवा शिविर का आयोजन ग्राम भानपुरा में सम्पन्न हुआ।

         इस आयोजन कि शुरुआत दिनांक 2अक्टुम्बर2021से हुई जिसके अन्तर्गत विभिन्न गांवों एवं शहरों में विधिक सेवा की जानकारी दी गई,भानपुरा गांव बिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके भाटी, जिला विधिक सहायता सचिव श्रीमती नील श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी की मुख्य आतिथ्य एवं अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता, न्यायाधीश डॉ मनोज कुमार गोयल, न्यायाधीश दिव्या गुप्ता की विशेष उपस्थिति में हुए शिविर का शुभारंभ मे अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया।

     शिविर में कन्या भ्रूण हत्या, बालिकाओं के साथ भेदभाव, बालिकाओं के जन्म और शिक्षा के अधिकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता तथा बालिकाओं हेतु शिक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा बताया कि छोटे-छोटे अपराध का आपसी सहमति से निराकरण करने से आर्थिक रूप के नुकसान से बचा जा सकता है,कानुन हमें आपस में एक-दूसरे से अच्छे व्यवहार से रहने की सीख देता है।

      इस अवसर पर समारोह पर लगाईं गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनीयों का अवलोकन कर सराहा गया एवं उनको पुरूकृत भी किया गया तथा हितग्राही मूलक,उज्जवला योजना,मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना में दो लाख रुपए की स्वीकृति पत्र प्रदान हुए उनको पत्र दिये नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार,सीईओ विनीत त्रिपाठी,बीईओ जगदीश वैरागी,बीआरसीसी कैलाश शर्मा,पुर्व बीआरसीसी राधेश्याम पुरविया,प्राचार्य मोहनलाल पवांर,रामप्रसाद वर्मा, कमलेश पाटीदार, जगदीश उसपारिया, सरपंच रामप्रताप चौधरी,गणचंद भाटी, ज्ञानसिंह किरार,ब्रजमोहन भाटी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं ग्रामीण जन मोजूद रहे।

   जहां पर पं.विष्णु शर्मा ने पुजा अर्चना‌ करवाई,मनीषा एवं माया दांगी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जमनालाल वैरागी ने बेटियों पर गीत प्रस्तुत किया।




    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------