आगर मालवा 13-नवम्बर-2021 गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रहे इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है । मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिले एवं गरीब तबकों के लोगों के जीवन में सुधार आए।
आगर मालवा जिले के ग्राम बाईगांव निवासी राजेश भिलाला को भी इस योजना का लाभ मिला है। राजेश कहते हैं कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव बाईगांव से पूरी की । राजेश कहते हैं कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की शिक्षा उन्होंने अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित कानड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की, जहां उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। उन्हें सरकार की तरफ से साइकिल भी मिली, साइकिल मिलने से अपने गांव से कानड तक स्कूल आने जाने में सुविधा मिली।
राजेश का कहना है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में प्रवेश लिया, यहां उन्हें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवासीय योजना का लाभ मिल रहा है जिससे वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर पा रहे हैं। सरकार द्वारा छात्रवृत्ति ,आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता तो शायद वे एम ए की पढ़ाई सुचारू नहीं रख पाते । पिता जी मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.