भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य-मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस (एक नवम्बर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में श्री यादव ने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास आदि क्षेत्र में काफी प्रगति की है। पेयजल की सुगम व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन में प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने के कार्य में अब तक करीब 43 लाख नल कनेक्शन दिए जा चुके है।
राज्य-मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुनियोजित प्रयासों और मार्गदर्शन में प्रदेश तरक्की और खुशहाली के नये आयाम स्थापित कर रहा है। राज्य-मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की यही कोशिश है कि प्रदेश के हर नागरिक का जीवन खुशहाल हो। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहयोग का आव्हान करते हुए कहा है कि विकास और जन-कल्याण की सफलता काफी हद तक जन-सहयोग पर निर्भर करती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.