![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/nidhi.jpg)
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि देश के दिल मध्यप्रदेश और उसकी धड़कन प्रदेशवासियों को 66वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अमूल्य प्राकृतिक विरासत को संजोते हुए मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रगति की है और कई अहम मुकाम हासिल किए है। अब हमारा प्रदेश, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत मिशन पर अमल कर रहा है और स्वयं के संसाधनों का बेहतर उपयोग और वितरण कर स्वावलंबन की दिशा में तेजी से अग्रसर है। राज्य मंत्री श्री भदौरिया ने प्रदेशवासियों एवं मेहगांव क्षेत्र की जनता को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई दी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.