अदनान खान सांची रायसेन।
नगर में अस्थाई रूप से बनाया गए पटाखा बाजार में मंगलवार को तहसीलदार ने पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में सांची नगर परिषद के संपत्ति अधिकारी उपयंत्री व पुलिस दल भी मौजूद था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सांची नगर में स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में लगाए गए पटाखा बाजार का सांची तहसीलदार नियति साहू ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर परिषद संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा, उपयंत्री अचल शिवहरे, उपनिरीक्षक अमरसिंह निगम सहित पुलिस का दल उपस्थित रहा । निरीक्षण करते हुए श्रीमती साहू ने पटाखे व्यापारियों के लाइसेंस चेक किए एवं दुकानदारों से कहा कि जिसके नाम लाइसेंस जारी किए गए हैं वहीं व्यक्ति पटाखों की बिक्री करेगा। और उन्होंने शासन के निर्देशानुसार बताया कि जो लडी वाले पटाखे प्रतिबंधित किए गए हैं उन्हें न बेचा जाए। दुकानों से उन पटाखों को हटवाया गया। ऐसे ही पत्थर बम प्रकार के पटाखे न बेचें जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखे पेकिंग में ही बेचें खुले पटाखे न बेचें। उन्होंने दुकानदारों को पास में ही पानी रखने के निर्देश भी दिए। और पटाखों की बिक्री सावधानी पूर्वक की जाए ऐसे उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बाजार के निकट ही फायरब्रिगेड तैयार रखी जाए। वहीं शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही बिक्री की जाए। हम पुनः इस बाजार का निरीक्षण करेंगे तथा गाइड लाइन का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही उन्होंने विदिशा रोड पर रुककर पटाखे दुकान का निरीक्षण के साथ ही लाइसेंस की जांच करी। और दुकान पर पटाखों का स्टाक देखा एवं दुकान संचालक को नियम विरुद्ध पटाखे बेचने व अधिक स्टाक पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी । इसके साथ ही मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.