स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सीटी स्केन मशीन सहित अन्य विकास कार्यो का किया लोकार्पण
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सीटी स्केन मशीन सहित अन्य विकास कार्यो का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सीटी स्केन मशीन सहित अन्य विकास कार्यो का किया लोकार्पण
दैनिक सांची एक्सप्रेस राकेश मालवीय
रायसेन/जिला चिकित्सालय रायसेन द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित होकर ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन मशीन , 14 विस्तर के आईसीयू वार्ड सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी शनिवार को जिला चिकित्सालय रायसेन पहुंचे एवं गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिला चिकित्सालय रायसेन के नवीन 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन, 14 बिस्तरीय आईसीयू, 10 बिस्तरीय पीआईसीयू एवं 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का लोकार्पण किया । मीडिया से बातचीत करते हुआ स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि लंबे समय से यहां के नागरिकों की मांग थी कि जिला चिकित्सालय रायसेन में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हो सीटी स्कैन मशीन रायसेन जिला चिकित्सालय में लग चुकी है रायसेन एवं जिले के मरीजों को सीटी स्कैन कराने तब भोपाल बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि किसी को अस्पताल आने की आवश्यकता ना पड़े।
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कमला नेहरू अस्पताल के मामले को लेकर पत्रकारों के एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि जो घटना थी वह बहुत दुखद घटना थी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की है और प्रदेश के अस्पतालों का फायर आडिट भी किया जा रहा है।
डॉक्टर प्रभुराम चौधरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश शासन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------