राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक ’’आजादी का अमृत महोत्सव ’’ अंतर्गत पैन इंडिया अवेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा ग्राम नूरगंज में विधिक साक्षरता शिविर एवं अवेरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायसेन श्री ओंकार नाथ के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संगीता यादव, तालुक विधिक सेवा समिति गोहरगंज की अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा मिश्रा, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय अग्रवाल, तहसीलदार गौहरगंज सुश्री निकिता तिवारी, नायब तहसीलदार गौहरगंज सुश्री चंचल जैन, थाना प्रभारी नूरगंज श्री शैलेन्द्र दायमा उपस्थित रहे।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायसेन श्री ओंकार नाथ द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं, आवासहीन लोगों के लिए योजना, म.प्र. पीडित प्रतिकर योजना, आपदा प्रबंधन कार्यक्रम, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित विषय पर उद्बोधन दिया गया तथा उपस्थित व्यक्तियों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी व्यक्ति को चेक देते समय सावधानी रखे तथा चेक पर दिनांक व राशि अवश्य अंकित करे जिससे कोई भी व्यक्ति उस चेक का दुरूपयोग न कर पाये तथा वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के विषय में समाज के बुजुर्गो को उनके अधिकारो से अवगत कराया गया।
तहसीलदार सुश्री निकिता तिवारी द्वारा राजस्व की विभिन्न योजनाओं से उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया। कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय अग्रवाल द्वारा राजस्व की विभिन्न योजनाओं एवं गीले सूखे कचरे से खाद बना कर खेतो में उपयोग करने एवं शौचालय न होने पर शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया , साथ ही ग्रामवासियों को नाली नही होने पर स्वयं पिट निर्माण करने की सलाह दी थी जिससे पानी का स्तर बना रहे।
उक्त उद्बोधन एवं सालसा की योजनाओं की जानकारी दिये जाने के परिणाम स्वरूप माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के समक्ष कई समस्याओ के संबंध में आवेदन दिये जिसके संबंध में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया है।शिविर में लगभग 130 लोग मौजूद थे जिन्हे इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया है कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया थीम सांग का भी प्रसारण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री जे पी चतुर्वेदी सचिव अधिवक्ता संघ गौहरगंज एवं ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति श्री माखन सिंह परमार के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सरपंच नूरगंज श्रीमती शोभा सचिव श्री शैलेन्द्र पुरी, खंड पंचायत अधिकारी श्री दिलीप शिंदे मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.