
कहा- अगले 24 घंटे में ऐड नहीं हटाया तो दर्ज होगी एफआईआर
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के विवादित मंगलसूत्र विज्ञापन पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करले के साथ ही चेतावनी दी है, कि यह विज्ञापन अगले 24 घंटे में नहीं हटाया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। दरअसल, सब्यसाची ने चार दिन पहले एक ज्वेलरी कलेक्शन सेट लांच किया था। उन्होंने इस कलेक्शन को 'द रॉयल बंगाल टाइगर आइकॉन' नाम दिया है। पूरा विवाद सब्यसाची के एक मंगलसूत्र विज्ञापन पर है। इस मंगलसूत्र को कंपनी ने 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2' नाम दिया है। इस विज्ञापन का फोटो सामने आते ही विवाद हो गया। इस विज्ञापन में एक महिला और पुरुष को दिखाया गया है। महिला ने विज्ञापन में काले रंग की इंटिमेट ड्रेस के साथ एक मंगलसूत्र भी पहना हुआ है। विज्ञापन सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग बोलने लगे कि ये मंगलसूत्र का ऐड कहां से दिख रहा है? विज्ञापन कर रही महिला का नाम वर्षिता तटावर्ती है। वहीं पुरुष का नाम प्रतेयिक जैन है। सब्यसाची के इस विज्ञापन के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने इस विज्ञापन को हिंदू रीति-रिवाजों पर हमला बताया है। वही गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मैंने डिजाइनर मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा, जो बेहद आपत्तिजनक है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का होता है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती हैं, और काले हिस्से में भगवान शिव। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। उन्होने आगे कहा कि मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है, ओर यदि विज्ञापन नही हटाया गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी।

Please do not enter any spam link in the comment box.