आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने दिया अपने एक साल का हिसाब।
Type Here to Get Search Results !

आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने दिया अपने एक साल का हिसाब।



आगर विधानसभा क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व निर्वाचित हुए विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने 01 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक साल का कार्यकाल का हिसाब जनता दिया। आगर ही नहीं मध्यप्रदेश में यह पहली बार हुआ है किसी विधायक ने अपने विकास कार्यों का हिसाब जनता को दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम आमला व रापड़ी में मांगलिक भवन का निर्माण करवाया गया। ग्राम बेहका, पिपलिया चाचा तथा पिपलिया हमीर में सी.सी रोड का निर्माण किया गया। ग्राम फरसपुरा, थडौदा एवं अरनी में चबूतरों का निर्माण कार्य किया गया। ग्राम चादनगांव रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया गया। ग्राम जस्साखेड़ी बड़ौद में पुलिया का निर्माण करवाया गया। ग्राम मथुराखेड़ी में 25 HP ट्रांसफार्मर लगवाया गया। ग्राम गिरोली और सुहागडी में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण करवाया गया। ग्राम जोगीबर्डिया व गाजरिया में चबुतरों का निर्माण किया गया।ग्राम दाबड़िया में नाली का निर्माण किया गया। ग्राम कुंडला खुर्द व नापाखेडा में शेड निर्माण किया गया। ग्राम भदवासा में पहाड़ी का सौंदर्गीकरण का कार्य प्रगति पर है। ग्राम किशनपुरा में सी.सी रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर। ग्राम खिमाखेड़ी में नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्राम पचेटी में नदी पर घाट निर्माण कार्य का भूमी पूजन किया गया। ग्राम जस्साखेड़ी कानड़ में सी. सी रोड का भूमी पूजन किया गया। ग्राम नान्याखेड़ी में सी. सी रोड़ स्वीकृत किया गया। ग्राम हरनावदा, मोयाखेड़ा, मंगवालिया, किशनकोट एवं बापचा आगर में शेड‌निर्माण स्वीकृत किए गये।

ग्राम महुड़िया बडौद में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त‌ कार्य स्वीकृत किया गया। ग्राम बिनायगा बडौद, पीर गुराडिया, करनालिया व जोगीबर्डिया में पानी की टंकी स्वीकृत की गई।  ग्राम गंगापुर में पशु पेयजल हेतु ठेल निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य हेतु राशि स्वीकृत की गई। ग्राम कबीरखेड़ा में चौपाल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है। ग्राम झलारा में स्टाप डेम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई। ग्राम जयसिंहपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई। ग्राम बरखेडी में पुलिया निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई। ग्राम गुराडिया बड़ौद में स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु राशि स्वीकृत की जा चुकी है। आगर वॉर्ड नं. 07 और 10 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई। ग्राम सनावदी में बाउण्ड्री वॉल निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई।

-यात्री प्रतीक्षालय

क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर परिवारजनों के बैठने एवं बसों का इंतजार करने में असुविधा को देखते हुए ग्राम मानकपुर व पिपलिया जुन्नार जोड़ पर, मदकोटा जोड़ पर, बरगडी, महुडिया जोड़, तनोडिया, खीमाखेड़ी रोड़ तनोड़िया, नरवल जोड़ पर, बापचा जोड़ पर, कानड़ में, नान्याखेड़ी- शिवगढ़ जोड़ पर, सियाखेडी-कछालिया जोड़, झौटा चोकी, राजाखेड़ी- पायराखेड़ा जोड़ पर, सामगी रोड़ पर, फुलखेड़ी-कड़वाला जोड़ पर, निपानिया बैजनाथ, पिपलोन कलां, तारबर्डी, बटावदा जोड़ पर बागरीखेड़ा जोड़ पर लाइटिंग सुविधा वाले कुल 20 यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण करवाया गया एवं सेमली जोड़, मेन रोड़ बिल्या, चामड़दा, टोंकड़ा जोड़ पर, गौशाला के पास ग्राम काशीबर्डिया, कडिया-भड़भुंजी जोड़ पर, इंदौर-सुसनेर रोड़ महुडिया जोड़, आगर-बड़ौद मेन रोड़ खजुरी बड़ौद जोड़ पर 08 यात्री प्रतिक्षालय स्वीकृत किए गए। कुल 28 यात्री प्रतिक्षालयों की सौगात क्षेत्र में प्रदान की गई।


पानी के टैंकर

पेयजल आपूर्ति हेतु ग्राम चिपिया, खंदवास, लापाखेड़ी, बेहका, पिथ्याखेड़ी, कबीरखेड़ा, नेवरी, भदेड़ाधाम, उंचवास, रामपुरभूडवास, बडगोन, पंचारुण्डी, पिपलोनकला, चिकलीसोंधिया, महुड़ियाखेड़ा, खीमपुरा, छोटीपिपलोन, कुंडलाखेड़ा, झलाराबडौद।

सुनारिया, खेड़ा, सुदवास, मारुबर्डीया , सुमराखेड़ी, डीपू, सोनचिड़ी, छायन, निपनियाहनुमान, आमल्या, गांगुखेडीडेरा, लाला, ढाबलाछतरी, बटावदा, पालखेडी़, लिंगोडा, खजूरी सोंधिया, ढाबलासौंध्या, ढोढर, बाचाखेडा, जेतपुरा, ढाबलाआंजना, बीजानगरी, सेवाखेडी, सुठेली, मांजूखेडी, मूंदपुरा,  तनोडिया, सारंगाखेड़ी, कराडिया, पालड़ा, हमलाखेडी, काल्याखेडी, बरखेड़ा, आंकडी, पिपल्याविजय, ठिकरिया, सुल्तानपुरा, आंबाबडौद, पाडल, जामली,  अलसिया, गुंदीकला, झोंटा, फतेहपुरमेंढकी, कुम्हारियापिपलोन, गुराड़ियाबडौद, रौझाना, बांजनाडेरा, रामाखेड़ी में पानी के टैंकर क्षेत्र में‌ प्रदान की गए एवं ग्राम राजाखेड़ी, उमरीयादेवड़ा, कड़वाला, मदकोटा एवं लक्ष्मीखेड़ा में पानी टैंकर स्वीाकृत किए गए क्षेत्र में 69 पानी के टैंकर प्रदान किए गए एवं 05 स्वीकृत कर 74 गांवों में पानी टैंकरों की सौगात दी।


• स्वागत द्वार


विधानसभा अंतर्गत प्रसिद्ध स्थान, प्रमुख चौक चौराहे पर निम्न स्थानों पर स्वागत द्वार लगवाएं गए चोमा पुलिया, ग्राम चाचाखेड़ी , बैजनाथ मंदिर से पिछले द्वार पर (निपानिया बैजनाथ), ग्राम गुन्दीकला,‌ग्राम बरगड़ी, ग्राम खंदवास, झोटा चौंकी, ग्राम आमला, ग्राम मदकोटा, थड़ौदा माता मंदिर, ग्राम गाता में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर क्षेत्र में कुल 11 स्वागत द्वार लगवाएं गए। क्षेत्रीय विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा दिया गया नारा बढ़ रहा आगर विकास के पथ पर नारे पर विधायक निरंतर कार्य कर रहे हैं।



    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------