भोपाल । पश्चिमी विक्षोभ के असर से नमी बढऩा शुरू हो गई है। इसके साथ ही सुबह हल्के बादल भी छाए रहे। इससे सूरज धुंध और बादलों के बीच छिपा रहा, जिससे धूप बे-असर रही। मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर के बाद दक्षिण मप्र में बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद सर्दी और बढ़ेगी। प्रदेश में वर्तमान में हवा का रुख उत्तरी बना रहने से दिन और रात के तापमान सामान्य से कम बने हुए हैं। वातावरण में नमी भी कम रहने से वातावरण में सिहरन बरकरार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके प्रभाव से गुरुवार को हवाओं का रुख बदल सकता है।


अंडमान के पास बना है सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस सिस्टम के गुरुवार को अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे के आसार हैं। इस सिस्टम के प्रभाव से बारिश होने की संभावना काफी कम है, लेकिन हवाओं के रुख में बदलाव होगा। जिसके चलते वातावरण में नमी बढऩे से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। सिस्टम के अरब सागर की तरफ बढऩे के बाद हवा का रुख एक बार फिर उत्तरी होने से वातावरण में फिर ठंड बढऩे लगेगी।


और गिरेगा रात का तापमान
16 के बाद दक्षिण मप्र में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद रात के तापमान में और गिरावट आएगी।