ग्राम सराकिया , तहसील गौहरगंज की बेटी कु. चाँदनी सेन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर, गुजरात में कबड्डी प्रशिक्षण के लिए किया गया है ।
Type Here to Get Search Results !

ग्राम सराकिया , तहसील गौहरगंज की बेटी कु. चाँदनी सेन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर, गुजरात में कबड्डी प्रशिक्षण के लिए किया गया है ।

  


ग्राम सराकिया , तहसील गौहरगंज की बेटी कु. चाँदनी सेन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर, गुजरात में कबड्डी प्रशिक्षण के लिए किया गया है । कु. चाँदनी को अब भारत सरकार द्वारा साईं ट्रेनिंग सेंटर गाँधीनगर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आहार, आवास , शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल किट , खेल उपकरण एंव खेल उपकरण की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी ।
कु. चाँदनी के पिता कैलाश सेन किसान है । कु. चाँदनी का चयन कड़ी चयन ट्रायल के बाद हुआ । कु. चाँदनी ने खेलों इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2020 गुवाहाटी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था । कु. चाँदनी सेन के साईं ट्रेनिंग सेंटर गाँधीनगर में चयन होने पर ज़िला कलेक्टर रायसेन श्री अरविन्द दुबे व ज़िला पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश शाहवाल ने चाँदनी व उनके पिताजी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है ।
जलज चतुर्वेदी 
ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, ज़िला रायसेन




    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------