औद्योगिक नगरी मंडीदीप में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण
KrishnaPandit.comसोमवार, नवंबर 29, 2021
0
औद्योगिक नगरी मंडीदीप में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंगलवार को बालक वर्ग व बालिका वर्ग के हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष माननीय विपिन भार्गव जी एवं माननीय बद्री सिंह चौहान जी द्वारा किया गया विशेष अतिथि माननीय जगदीश सोनी जी माननीय मस्तान चौहान जी उपस्थित रहे एवं नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर माननीय निसार उल्लाह जी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में भार्गव जी एवं बद्री सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता का महत्व समझाया एवं खेल के साथ साथ निजी जीवन में भी अनुशासन बना रखने की सलाह दी साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया की आपके माध्यम से नगर के बच्चे खेल में दिन-ब-दिन तरक्की कर रहे हैं प्रतियोगिता में पहला मैच बालिका वर्ग के बीच खेला गया इसमें फीडर सेंटर हॉकी टीम दो गोल दाग कर विजय रही वहीं बालक वर्ग में जिला हॉकी संघ तीन गोल दागकर विजय रही इस कार्यक्रम के आयोजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर उपाध्याय एवं स्वच्छता निरीक्षक राजेश कुमार सोनी ने खेल विभाग के अधिकारी अध्यक्ष हॉकी संघ आलोक भार्गव मनीष मालवीय प्रभारी पहलाद राठौर रिजवान अली टूर्नामेंट प्रभारी दिनेश कुमार दांगी व्यवस्थापक लखन सीओते ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
Please do not enter any spam link in the comment box.