गुम ढाई साल के नाबालिक बच्चे को सतलापुर पुलिस ने ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले
KrishnaPandit.comसोमवार, नवंबर 29, 2021
0
औद्योगिक नगरी मंडीदीप नगर में एक ढाई साल का नाबालिक बच्चा मनीष खेलते खेलते हैं पहुंचा 55 शिडी परिजन एवं मोहल्ले वालों के ढूंढने पर भी नहीं मिला नाबालिक बच्चा मनीष जिसकी शिकायत थाना सतलापुर मैं की थाना प्रभारी मनोज सिंह को सूचना प्राप्त होते ही एसडीओपी अब्दुल्लागंज को अवगत कराया आदेश के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा निर्देशित कर टीम क्रमांक वन और टू गठित की जिसमें उप निरीक्षक आर पी गोहे सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन साहू प्रधान आरक्षक 75 अजय सिंह महिला प्रधान आरक्षक केवल टीम क्रमांक दो सहायक उपनिरीक्षक रमेश प्रधान आरक्षक राजेश धाकड़ आरक्षक 91 अशोक मीणा सीसीटीवी फुटेज तलाशने हेतु इमरान कुलदीप को साथ लेकर सघन तलाशी कर थाना सतलापुर प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने बताया की पुलिस की सघन तलाशी में 5 घंटे के अंदर गुम हुए नाबालिक बच्चे मनीष को पचपन सीढ़ी मंदिर राहुल नगर के पास से मिलने पर बच्चे को अभिरक्षा में लेकर विधिवत बच्चे की मां काजल किरार को सुपुर्दगी में दिया गया वहीं राहुल नगर वासियों ने थाना सतलापुर थाना प्रभारी मनोज सिंह एवं समस्त स्टाफ को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं मीडिया के माध्यम से दी
Please do not enter any spam link in the comment box.