- कमल नाथ ने उम्मीदवारों और चुनाव प्रभारियों से मतदान को लेकर ली जानकारी
भोपाल । प्रदेश में बीते 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के परिणाम आकलन में दोनों प्रमुख सियासी दल जुट गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उम्मीदवारों और चुनाव प्रभारियों से मतदान को लेकर जानकारी ली। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पदाधिकारियों से मतदान को लेकर जानकारी ली और मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतगणना के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने चारों निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों से मतदान को लेकर जानकारी ली। खंडवा संसदीय क्षेत्र और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहने के कारण पूछे और मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जहां इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हैं, वहां नजर रखने और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने के साथ शिकायत करने के लिए कहा। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जेपी धनोपिया ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं चिन्हित हो चुके हैं। इन्हें स्ट्रांग रूम से वोटिंग मशीन लाने से लेकर उन्हें खोलने, डाक मतपत्रों की गिनती और प्रत्येक चक्र की गणना के बाद प्रमाणपत्र लेने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, भाजपा पदाधिकारियों ने भी उम्मीदवार और प्रभारियों से मतदान को लेकर जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए गए कि मतगणना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। कहीं भी कोई समस्या हो तो तत्काल शिकायत दर्ज कराई जाए। दोनों ही दल के नेता आशांवित हैं कि परिणाम उनके पक्ष में ही आएंगे। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भी मतगणना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी भी कक्ष में सात टेबल से ज्यादा नहीं लगेंगी। उम्मीदवारों के अलावा अधिकृत अभिकर्ता ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कंपनियां तैनात रहेंगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य के दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। बता दें कि बीते शनिवार को खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब सभी उम्मीदवारों को चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।
Please do not enter any spam link in the comment box.