भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नीम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तीन हितग्राहियों सर्वश्री अशोक राठौर, वृंदावन चौरसिया और ईमान खान ने भी पौधा लगाया। अशोक राठौड़ किराने की गुमठी, ईमान खान पान की दुकान और वृंदावन चौरसिया सब्जी का ठेला लगाते हैं। तीनों हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में दस-दस हज़ार रुपये का ऋण लिया था, जिसे समय पर अदा करने पर इन्हें पुनः बीस-बीस हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नीम का पेड़ गर्मी में ठंडी हवा देने के साथ ही एक ऐसा पेड़ है, जिसका हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज में कारगर है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि‍के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।