शिक्षण संस्थाओं में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक, सौ फीसदी क्षमता के साथ खुल गये स्कूल और कॉलेज
Type Here to Get Search Results !

शिक्षण संस्थाओं में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक, सौ फीसदी क्षमता के साथ खुल गये स्कूल और कॉलेज



शिक्षण संस्थाओं में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक, सौ फीसदी क्षमता के साथ खुल गये स्कूल और कॉलेज,ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा बंद,18 प्लस के छात्रों को दोनों वैकशीन लगवाना होगाअनिवार्य।
रायसेन(मदन राजपूत)बीते डेढ़ वर्ष से शिक्षण संस्थाओं की पढ़ाई को लेकर रौनक नदारद थी लेकिन सोमवार 22 नवंबर से  शिक्षण संस्थाएं शत प्रतिशत खुल गईंं हैं जिससे अब पढ़ाई को लेकर शिक्षण संस्थाओं की रौनक वापस लौटने लगी है।  रायसेन शहर सहित जिलेभर के स्कूल और कॉलेजों की रौनक पूरे डेढ़ साल के बाद सोमवार 22 नवंबर से लौटने लगी है कयोंकि स्कूल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ खुले हैं।अब शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई होगी।हालांकि इनमें अभी तक 50 फीसदी छात्र छात्राओं को यहां पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा था।सोमवार से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद हो गया है।प्रायमरी स्कूलों के खुलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।रायसेन शहर में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की संख्या लगभग ढाई सौ से ज्यादा है।इन स्कूलों में लगभग सवा लाख छात्र अध्ययनरत हैं।प्रभारी डीईओ एमएल राठौरिया ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर वेरिफिकेशनऔर पढ़ाई कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
☺ उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से कॉलेज के प्राचार्यों को भी पहुंचे आदेश....
इधर सरकारी व निजी कॉलेजों में भी छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए  और शैक्षणिक गतिविधियों को भी भौतिक रूप से जारी रखने बेहतर कार्य योजना बनाई जा रही है।उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से यह आदेश कालेजों के प्राचार्यों को जारी कर दिए गए हैं।अब ऑनलाइन क्लासें बिल्कुल नहीं चलेंगी सभी विद्यार्थियों को कालेजों में शत प्रतिशत उपस्थित होकर पढ़ाई करनी होगी।
☺उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 30 नवंबर तक होगा प्रवेश नवीनीकरण......
उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश में यह दर्शाया गया है कि रायसेन जिले के सरकारी गैर सरकारी कॉलेजों में स्नातक द्वतीय और तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश आगामी 30 नवंबर तक नवीनीकरण हो पाएंगे।पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस के बाद समय-सीमा में ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पूरा करने के आदेश दिए थे।उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आला अफसरों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तारीख में फेरबदल कर आगे बढ़ा दी गई है।अब कालेजों के विद्यार्थी आगामी30 नवंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।शेष आदेश निर्देश यथावत रहेंगे।
☺उच्च शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी शामिल.....
सभी कॉलेजों के पुस्तकालय खुलेंगे।यूजी और पीजी की क्लासों को नियमित रूप से खोला जाएगा।इनमें लापरवाही अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यूजी पीजी के सभी छात्रावास खोले जाएं।इनमें मेस के इंतजाम एक बार फिर से शुरू की जाएगी।18 साल के सभी छात्र छात्राओं के कोरोना महामारी से बचाने दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------