मुंबई । जल्द ही भारतीय नौसेना की ताकत और मजबूत होने जा रही है। इसी महीने जंगी जहाज ‘विशाखापट्टनम’ और पनडुब्बी ‘वेला’ नौसेना के बेड़े में शामिल होने वाले हैं। ये दोनों जंगी जहाज मुंबई के माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने निर्मित किए हैं। नौसेना द्वारा बताया गया है कि विशाखापट्टनम जहाज २१ नवंबर को और पनडुब्बी वेला २५ नवंबर को नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाएंगे। ‘विशाखापट्टनम’ और ‘वेला’ की कमीशनिंग जटिल लड़ाकू प्लेटफॉर्म मील के पत्थर साबित होंगे। ये जहाज पानी के ऊपर और भीतर दोनों क्षेत्रों में खतरों को दूर करने के लिए नौसेना की क्षमता और लड़ाकू शक्ति को बढ़ाएंगे। इन दोनों प्लेटफॉर्मों को तैयार करके माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने युद्धपोत, पनडुब्बी डिजाइन और निर्माण के क्षेत्र में हिंदुस्थान की ‘आत्मनिर्भरता’ को और मजबूत किया है। इसी तरह भारतीय नौसेना का इन-हाउस डिजाइन संगठन, नौसेना डिजाइन निदेशालय छोटे जहाज से लेकर विमान वाहक तक ५७ वर्षों से अधिक समय से स्वदेशी डिजाइन विकसित कर रहा है। इन संगठनों की डिजाइन पर अब तक ९० से अधिक जहाजों का निर्माण किया गया है।
भारतीय नौसेना के बेड़े में युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ और पनडुब्बी ‘वेला’ जल्द होंगे शामिल
शनिवार, नवंबर 20, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.