जीरापुर(सं.):- महर्षि पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें विधालय के कक्षा 9वी से कक्षा 12वी के हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश गुर्जर एवं संचालक शिवचरण दांगी के मुख्य आतिथ्य में रांगोली प्रतियोगिता काअवलोकन किया गयातथा रंगोली प्रतियोगिता के जज दिलीप राठौड़,नितिन जोनवाल,बलवंत सिंह के द्वारा बच्चों द्वारा उकेरी गई रांगोली यो का बारीकी से निरीक्षण किया तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हेतु नम्बरींग की गई।
विद्यालय शिक्षक रामेश्वर गुर्जर,संदीप भावसार,मोहन गुर्जर,गोपाल जोशी, भावना जमींदार,आरती शर्मा, सलोनी जमींदार,बबली गुप्ता,आस्था जमींदार, हरि सिंह हिंडोनिया,राजन सिंह चौहान,कमल कुशवाह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।तथा संस्था अध्यक्ष दिनेश जमींदार ने बच्चों को बधाई प्रेषित की। रांगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता, देशभक्ति, सहित धार्मिक भावनाओं के संदेश दिए।


Please do not enter any spam link in the comment box.