अतिथियों ने मंच से हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए
आगर-मालवा, 01 नवम्बर/ आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार से त्यौहारी सीजन को देखते हुए सोमवार को जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं ने जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरीच कैंपेन आयोजित कर 39 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत किया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में सागर गार्डन आगर में आयोजित किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, सहायक प्रबंधक अग्रणी बैंक श्री भूपेंद्र आर्य व उप महाप्रबंधक भोपाल श्री हरीरामानी व एलडीएम श्री एसएस कटारा रहे।
अतिथियों ने मंच से हितग्राही शुभम रघुवंशी को कार लोन 5 लाख 30 हजार रुपए, दीप्ति श्रोत्रिय 8 लाख रुपए, हाउसिंग लोन, अशोक गवली 7 लाख ट्रैक्टर लोन, अर्जुन सिंह 03 लाख 77 हजार रुपए, पूनम ट्रेडर्स को 40 लाख रुपए, महालक्ष्मी स्व सहायता समूह नलखेड़ा को 2 लाख रुपए की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदाय किए। है। साथ ही ग्राहकों केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएम-स्वनिधि, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टेंडअप इंडिया, कृषि संरचना विकासकोष, पशुपालन, मछलीपालन एवं अन्य केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओ में ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, उप संचालक डॉ. एसव्ही कोसरवाल, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया श्री उमाशंकर, पीओ डूडा श्री एस कुमार, श्री बंटी ऊंटवाल, श्री भेरू सिंह चौहान , श्री प्रेम यादव श्री अशोक प्रजापति, श्री ओम मालवीय आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री बरखेड़ी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा खुशी का है, कि आज जिले की बैंक शाखाओं द्वारा हितग्राहियों को एक बड़ी राशि का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया जा रहा है। हितग्राही शासन की योजनाओं में बैंकों से लोन लेकर उनका समय पर भुगतान करें। एक अच्छी साख बैंकों से रखें। बैंक से न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण मिलता है, वहीं ऋण अगर साहूकारों से लेने पर मोटी ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मजदूर, किसान एवं महिलाओं के उत्थान हेतु योजनाएं बनाकर उन्हें बैंकों से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे आवश्यकतानुसार बैंकों से न्यूनतम दर पर ऋण प्राप्त कर सकें और साहूकारो के चुंगल में ना फंसे। देश आज आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिले की सभी बैंक शाखाएं लोगों को आसान तरीके से ऋण उपलब्ध करवाते हुए आर्थिक गतिविधियां का बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बैंक से लोन लेकर समय पर चुकता करता है, उसे बैंक दोबारा ऋण देने में भी देरी नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हितग्राही बैंकों में अपना रिकॉर्ड अच्छा रखें। इस तरह की मानसिकता कताही न रखें कि बैंकों से लिया गया ऋण न चुकाने पर माफ हो जाएगा। साथ ही जो ऋण लिया है, उसका सदुपयोग कर आगे बढ़े।
कलेक्टर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बैंकों की पहुंच आज न केवल शहरों तक सीमित है, बल्कि गांव स्तर पर अंतिम पायदान का व्यक्ति भी बैंकों से जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहा है। आज 39 करोड़ रूपए का ऋण विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को जिले की बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिससे आर्थिक गतिविधियां का बढ़ावा मिलेगा। यह जिलेवासियों के लिए हर्ष का विषय है। आगर-मालवा जिले में सभी बैंक अच्छा कार्य कर रही है। शाखाओं के मध्य आपसी समन्वय अच्छा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य शासन ने अनेक योजनाएं चलाई है, जिनके माध्यम से व्यक्ति बैंकों से जुड़कर अपना उत्थान कर सकता है। बैंकों से लिया गया ऋण समय पर चुकाया तो दोबारा ऋण लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से अपील की कि शासन की योजनाओं में लक्ष्य से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें, जिससे की वे स्व-रोजगार से जुड़ कर अच्छे से जीवन यापन कर सकें।
एसपी श्री सगर ने कहा कि बैंक पात्र हितग्राहियों को आजीविका चलाने के लिए लोन देती है, इसलिए बैंक का पैसा किश्तवार वापस करें ताकि इसका लाभ दूसरे हितग्राही को भी मिल सकें तथा दूसरी बार ऋण लेने में कोई परेशानी न हो। जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि बैंक ऋण देकर के आपका सहयोग कर रही है इसलिए बैंक द्वारा जो ऋण लिया जाता है समय पर चुकाए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक प्रबंधक अग्रणी बैंक भूपेंद्र आर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि बैंक विकास का इंजन है। जो देश एवं प्रदेश के विकास को गति प्रदान करती है। व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़कर बैंकों से ऋण प्राप्त करे, जो भी ऋण ले, उसे समय पर चुकाए। समय पर किश्ते चुकाने से उन्हें बैंक से दोबारा लोने देने में कोई दिक्कत नहीं होती है। शासन ने अनेक स्व-रोजगार योजनाएं संचालित की है। जिनमें हितग्राहियों को बैंकों द्वारा लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं में बैंकों द्वारा हितग्राहियों को ऋण वितरित कर लक्ष्य पूर्ति की जाएगी।
उप महाप्रबंधक भोपाल हरीरामानी ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत बैकों द्वारा आउटरीच कैंपेन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी तरह की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए है, सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाएं हैं एवं देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करें। कार्यक्रम में जिले के बैंकर्स, अधिकारी-कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पवन स्वर्णकार ने किया तथा आभार एलडीएम ने माना।



Please do not enter any spam link in the comment box.