
जयपुर । श्रीमती जाहिदा खान ने शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा(प्राथमिक एवं माध्यमिक) विभाग तथा कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।
श्रीमती खान ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें शिक्षा विभाग के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे शुरू से ही बालिका शिक्षा के लिए संवेदनशील रहीं है और इस दिशा में कुछ सार्थक करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निर्देशन में वे अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने विभागों की योजनाओं को आमजन तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने पर भी उनका फोकस रहेगा।

Please do not enter any spam link in the comment box.