
कांगड़ा. हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा के फेरा गांव के साथ बह रही ब्यास नदी (Beas River) में सेल्फी लेने के चक्कर में दो स्कूली छात्रों के डूबने की खबर सामने आयी है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. डूबने वाले छात्रों के नाम अंशुल और आयुष हैं, जो कि अपने पांच स्कूली दोस्तों के साथ ब्यास नदी पर सेल्फी लेने आए थे. इसमें से कठियाडा गांव का रहने वाला अंशुल अपने माता-पिता की इकलौता बेटा है.
जानकारी के मुताबिक, अंशुल और आयुष अपने पांच स्कूली दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे चट्टानों पर पार्टी करने और सेल्फी लेने आए थे. जबकि घर में आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लगाया था. एनडीआरएफ को अब तक छात्रों डेड बॉडी नहीं मिली है. हालांकि घटनास्थल पर कपड़े, कोल्डड्रिंक की बोतल व गिलास मिले हैं. इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है. यह भी बताया जा रहा है कि अन्य दोस्त भी अपनी अपनी बाइक लेकर आए थे.

Please do not enter any spam link in the comment box.