दिल्ली | इस बच्ची को नरेला इलाके में स्थित झाड़ियों मेंं फेंका गया था। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद इस मामले को गंभीरता से लिया है और इस तरह की घटनाओं पर अफसोस जताते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। दरअसल दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर गुरुवार की सुबह एक कॉल आई जिसपर बताया गया कि नरेला के एक इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली है। आयोग की टीम ने मौके पर पहुंच पुलिस के साथ मिलकर बच्ची को झाड़ी से बाहर निकाला। टीम जब बच्ची को मिली तो बच्ची बुरी तरह से रो रही थी। बच्ची को उसके बाद दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर बच्ची का उपचार कर रहे हैं। साथ ही दिल्ली महिला आयोग की टीम बच्ची की देखभाल कर रही है।
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है और मामले में कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने नोटिस में दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ये बहुत ही शर्मनाक और दुखद है कि कैसे कोई एक छोटी सी एक दिन की बच्ची को ऐसे फेंक सकता है। ऐसी घटनाएं इंसानियत से विश्वास उठा देती हैं। ये बेहद संगीन मामला है और इस मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। आयोग बच्ची के इलाज करवा रहा है साथ ही उसके पुनर्वास की दिशा में भी काम कर रहा है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बच्ची को यहां किसने फेंका। आयोग का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द तफ्तीश कर आरोपियों तक पहुंचना चाहिए। ऐसे अपराध केा अंजाम देने वाले सख्त सजा के हकदार हैं। माना जा रहा है कि बच्ची को उसके परिजनों ने ही यहां फेका हाेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.