झारखंड | दुर्गापूजा के दौरान यदि नाबालिग बाइक चलाते हुए गड़बड़ी करते पाए गए तो उनके अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें आयु सीमा 18 वर्ष या उससे कम निर्धारित की गई है। नाबालिग के पकड़े जाने पर 25 हजार का चालान कटेगा साथ ही कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का केस भी दर्ज किया जाएगा। एसएसपी डॉ. एम तामिल वाणन के आदेश पर जिले में टीम का गठन किया गया है, जो नाबालिगों के बाइक या कार चालन पर कार्रवाई करेगी।
जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
एसएसपी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, दुर्गापूजा के आयोजन के संदर्भ में झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण तरीके से अनुपालन किया जाना है। जरूरत पड़ने पर ही घर से लोग बाहर निकलें। मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
अभिभावक बच्चों को गाड़ी न चलाने दें
सभी अभिभावकों से एसएसपी ने अनुरोध किया है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल या कार चलाने की अनुमति न दें। जमशेदपुर पुलिस द्वारा सभी चौक-चौराहों पर बाइक चेकिंग टीम तैनान की गई है। किसी भी बच्चे द्वारा गलत करने पर उनके अभिभावकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.