भोपाल : उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह से नीदरलैण्ड के काउंसिल जनरल श्री बार्ट डी. जोंग ने बुधवार को मंत्रालय में भेंट की। प्रमुख सचिव उद्यानिकी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एम.डी. एम.पी. एग्रो श्री श्रीकांत बनोट और आयुक्त उद्यानिकी श्री एम.के. अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने काउंसिल जनरल श्री जोंग के प्रदेश में टमाटर की खेती में लागत को कम करने और लाभ को बढ़ाने पर अध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नीदरलैण्ड के आलू और टमाटर के उत्पादन-प्र-संस्करण की कम्पनियों की मध्यप्रदेश के साथ काम करने में रुचि है। उन्होंने कहा कि विशेषकर टमाटर उत्पादक किसानों की उत्पादन से पहले और उत्पादन के बाद की लागत का अध्ययन कर हानि को कम करने और लाभ को बढ़ाने का मॉडल बनाया जायेगा, जिससे कि अधिक से अधिक किसान उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़ें और उद्यानिकी फसलों के किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों, विशेषकर आलू और टमाटर के उत्पादन के अनुकूल भूमि और जलवायु है। किसान भी इन फसलों के उत्पादन से जुड़े हैं। आवश्यकता है किसानों के उत्पाद को प्र-संस्करित कर देश और विदेश में मौजूद मार्केट से लिंक करने की। उद्यानिकी किसानों को उत्पाद की अच्छी कीमत मिलने पर उन्हें लाभ भी अधिक होगा और किसान उद्यानिकी फसलों की खेती के लिये प्रेरित भी होंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेश में मौजूद फ्लोरी कल्चर के क्षेत्र में विभिन्न किस्मों के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिये भी नीदरलैण्ड के साथ काम करने की बात कही।