रायपुर|पंजाब में सरकार के संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ में भी हालात गंभीर होते दिख रहे हैं। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच बुधवार को पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 12 करीबी विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार इन विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की मांग की है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर हलचल तेज हुई है। बुधवार को बृहस्पति सिंह समेत करीब 12 विधायक अचानक दिल्ली पहुंच गए। जानकारी के अनुसार ये विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद खास हैं और प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच इसके खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करने के लिए आए हैं। 
दिल्ली पहुंचने के बाद ये विधायक छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई। उल्लेखनीय है कि इन विधायकों ने यह कदम राज्य में कांग्रेस इकाई के बीच लगातार जारी कलह की खबरों के बीच उठाया है। यह संघर्ष एक अफवाह के चलते हो रहा है जो सरकार के गठन से उड़ रही है।