जालंधर । पतारा थाना क्षेत्र से शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपित बस्ती शेख निवासी सोनू उर्फ बम, विशाल निवासी शास्त्री नगर और यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले अमन वर्मा हाल निवासी दशमेश नगर नशे के आदी हैं और उसकी पूर्ति के लिए चोरी करते थे। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, चांदी के बर्तन, घड़ियां, 6 सोने की अंगूठियां और अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने कुबूला है कि वे सभी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए शहर के पॉश इलाकों में चोरी करते थे। गिरफ्तारी के वक्त भी गैंग पतारा इलाके में ताला लगे घरों की रेकी कर रहा था।
शहर के बाद देहात में चोरी करने की फिराक में थे आरोपित
इस गैंग ने शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन जेपी नगर जीटीबी नगर अर्बन एस्टेट बस्ती बावा खेल इलाके में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस की शक्ति बढ़ने पर या गैंग अब देहाती इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था गैंग ज्यादातर शहर के पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था
गैंग पर कुल 25 मुकदमे दर्ज, और वारदातों का हो सकता है खुलासा
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए यह आरोपित पेशेवर चोर है गिरफ्तार आरोपित सोनू के खिलाफ जहां 18 मुकदमे दर्ज हैं तो वही विशाल के ऊपर पांच और अमन वर्मा के ऊपर दो चोरी के मुकदमे दर्ज हैं जिन्हें पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी है ताकि शहर में अंजाम दी गई चोरी की अन्य वारदातों को भी खुलासा किया जा सके
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.