![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/10-2.jpg)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल उपचुनाव (West Bengal bypolls) के लिए वोटों की गिनती कोलकाता में रविवार सुबह आठ बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. राज्य के भबानीपुर (Bhabanipur) , जंगीपुर (Jangipur ) और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों ( Samserganj) में 30 सितंबर को मतदान हुआ था. मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की चौबीस कंपनियां तैनात की गई हैं और पूरे इलाके को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना कर्मियों को सिर्फ पेन और पेपर इस्तेमाल करने की अनुमति है. सिर्फ रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षक ही फोन का उपयोग कर सकता है. कोलकाता (Kolkata) के सखावत मेमोरियल स्कूल में भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, समसेरगंज के लिए 26 और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 राउंड में मतगणना जारी है.बता दें भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था . इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ.
समसेरगंज में सर्वाधिक मतदान
अधिकारी ने बताया था, ‘भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान समसेरगंज में सर्वाधिक मतदान हुआ.’ साथ ही बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे. भबानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है.
Please do not enter any spam link in the comment box.