ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित ओबीसी महासम्मलेन मे पहुचे हजारों लोग
By- Editor in chief Abhishek Malviya 7477071513
सतना, ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित ओबीसी महासम्मलेन मे हजारों की संख्या मे लोग पहुचे, ओबीसी महसम्मलेन का प्रमुख उदेश्य ओबीसी जनगणना कराई जाए, मण्डल कमीशन की सभी अनुशंसा लागू की जाए, 27% आरक्षण लागू किया जाए, प्राइवेट सेक्टर मे भी आरक्षण की व्यवस्था की जाए, सरकार के चारो स्तम्भ कार्यपालिका , न्याय पालिका, विधि पालिका और मीडिया मे आरक्षण सुनिश्चित किया जाए.
राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा की यादि सरकार आरक्षण करने मे सक्षम नहीं है तो ओबीसी महासभा के सदस्य घर जा जाकर जनगणना करेंगे.
राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह लोधी ने ओबीसी महासभा मे महिलाओ को जोड़ने की अपील की साथ ही 27% आरक्षण तो हम ले कर रहेंगे चाहे पूरे देश मे आंदोलन करना पड़े तो करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष छात्र मोर्चा बहिन ऋचा पटेल दमोह से चल कर इस कार्यक्रम मे अपनी बात रखी और प्रदेश के मुखिया को चेतावनी दी है की यादि जल्द ओबीसी छात्रों की स्कालरशिप नहीं आई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू होगा.
कमलेन्द्र पटेल बने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष -ओबीसी महासभा की कोर कमेटी द्वारा कमलेन्द्र जी सक्रिय कार्य को देखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई.
ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य ओबीसी महेन्द्र सिंह लोधी ने की ओबीसी ओमप्रकाश पटेल प्रदेश सचिव की प्रशंसा
सतना मे आयोजित ओबीसी महासभा सम्मलेन मे ओमप्रकाश पटेल जी की प्रशंसनीय पहल,मध्यप्रदेश में ओमप्रकाश पटेल जी अपने सोशल वर्क के लिए जाने जाते है,ओबीसी महासभा संगठन मे महिलाओ की भागेदारी के लिए एक प्रसंसनीय मुहिम की शुरुआत की है गाँव गाँव जाकर पिछड़ा वर्ग की महिलाओ को जागरूक करने का कदम उठाया है इसकी शुरुआत ओमप्रकाश ने अपने घर से की, ज़ब ओमप्रकाश पटेल,महेन्द्र से अपनी पत्नी का परिचय करा रहे थे तो उनको इस सोसल मैसेज का पता उनकी पत्नी द्वारा चला तो महेंद्र सिंह जी काफी प्रसन्न हुए और सबको अपने घर से इस मुहिम को चलाने की बात कही.
कार्यक्रम का आयोजन ओबीसी महासभा सतना ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह ने की,जिसमें मुख्य रुप कवि योगेश मणि लोधी,धर्मेन्द्र रजक हिलौन्धा प्रदेश मीडिया प्रभारी रजक समाज,अरूण कुशवाहा हड़हा,सधीरन प्रसाद रजक जिला अध्यक्ष रजक समाज,अकलेश कुशवाहा बरहना,कार्यक्रम मे प्रदेश एवं जिला के समस्त पदाधिकारी माजूद रहे.
Please do not enter any spam link in the comment box.