EDITOR IN CHIEF ABHISHEK MALVIYA
रातों-रात स्टार बनी रानू मंडल कुछ रातों के बाद गुमनाम है जिंदगी…. कहां है चार रातों की स्टार रानू मंडल?
कहते हैं कि शिखर पर पहुंचना जितना ज्यादा आसान होता है उससे ज्यादा मुश्किल होता है शिखर पर कायम रहना.4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत आपने बचपन से सुनी होगी. लेकिन कभी चरितार्थ होते देखा है हमने देखा है नाम है रानू मंडल..
साल 2019 में अचानक इंटरनेट पर एक गरीब और भीख मांगने वाली महिला छा गई. भीख मांगने के दौरान किसी को नहीं पता था कि यह कुछ दिनों की ही स्टार बनने वाली है. और स्टार बनने के बाद किसी को नहीं पता था कि यह कुछ दिन बाद फिर से भिखारी बनने वाली है. सब किस्मत का खेल है लेकिन किस्मत से ज्यादा खेल होता है सफलता के बाद आपके व्यवहार का…
रानू मंडल रातों-रात स्टार बनी तो घमंड सिर चढ़कर बोलने लगा नतीजा यह निकला कि फिर वह उसी स्थिति में आ गई जिस स्थिति में वह गुजरकर नई जिंदगी में पहुंची थी…
रानू मंडल के पास अब कोई काम नहीं है वह अब बदहाली की जिंदगी गुजार रही है शोहरत और सफलता दोनों उनका साथ छोड़ कर जा चुकी है अब ना तो रानू मंडल लोगों के दिलों में हैं ना ही उनकी जेब में पैसा है.
जानकारी के अनुसार रानू मंडल रातों-रात स्टार बनने के बाद अपना पुराना घर छोड़कर नए मकान में शिफ्ट हो गई थी पर अब है फिर उसी घर में पहुंच गई है. दरअसल स्टार बनने के बाद रानू मंडल के तेवर कुछ बदल गए थे उन्हें फैंस और एक्टर के साथ भी कई बार बदतमीजी करते हुए देखा गया था इतना ही नहीं हिमेश के साथ भी रानू की लड़ाई की खबरें सामने आई थी यहां तक कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें घमंडी भी कहने लगे थे जिस कारण ना तो बॉलीवुड स्टार कोई उनका फोन उठा रहा था ना ही उन्हें काम मिल रहा था इस कारण वह पुरानी जिंदगी जीने पर मजबूर हो गई.
Please do not enter any spam link in the comment box.