आगर-मालवा, 31 अक्टूबर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त जिला ,जनपद एवं बैंक सखियों की विभिन्न बिंदु पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समूह गठन ,समूह के बैंक खाते खोलने ,समूह के बैंक लिंकेज, बैंक सखियों के कार्य, सालरिया गोअभ्यारण में एसएचजी द्वारा गोबर के उत्पाद निर्माण और उचित माध्यम और प्लेटफार्म पर विक्रय, कृषि, गैर कृषि, कौशल उन्नयन, रोजगार, स्वरोजगार, सबंधी गतिविधियों से सहायता समूह को जोडा जाने के बारे में समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं से स्व सहायता समूह को जोड़ा जावे, स्व-सहायता समूह के माध्यम से शासकीय कार्यालय परिसरों में कैंटीन खोले। जिले में कम से कम 10 बेस्ट स्व-सहायता समूह को सूचीबद्ध कर उनकी निरंतर मॉनिटरिंग करें। आजीविका के नवीन आयाम एवं नवीन आजीविका गतिविधियां शुरू की जाएं। कलेक्टर द्वारा समस्त मिशन कार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुसार सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त करने एवं उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक प्रयास एवं निरंतर मॉनिटरिंग करें। अजीविका मिशन का समस्त स्टाफ ग्रामों का सतत भ्रमण करें एवं आने वाली परेशानियों से उचित माध्यम पर अवगत कराएं। मिशन कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। किसी भी स्टाफ द्वारा कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं की जा रहे हैं यदि कोई मिशन कर्मी कार्य में लापरवाही करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, जिला परिणाम प्रबंधक रीना कुमारीया, जिला प्रबन्धक श्री हेमंत रामावत एवम अन्य जिला , जनपद स्तरीय स्टाफ और ग्रामो से बैंक सखियां उपस्थित थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.