![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/Pollution.jpg)
नई दिल्ली । दिल्ली-यूपी, देश में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बदलते मौसम के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई हरियाणा में स्थित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसके अलावा मुंबई, हरियाणा, में स्थित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों की परेशानी अब धीरे-धीरे बढ़ने वाली है। राजधानी दिल्ली में स्थित आनंद विहार में प्रदूषण बढ़ रहा है। यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद की खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सुबह 7 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली स्थित आइटीओ पर भी लगातार स्थिति बिगड़ रही है। यहां बेहद खराब श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गई है। सुबह के समय 267 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच रहा है। धीरे-धीरे स्थिति यहां पर नियंत्रण से बाहर जा रही है। सुबह 219 एयर क्वालिटी इंडेक्स यहां पर दर्ज हुआ है। यूपी में भी हवा लगातार जहरीली हो रही है। यहां पर स्थिति ताज नगरी, आगरा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। यहां पर 252 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ है। इसके साथ ही राजस्थान में भी हवा लगातार दूषित हो रही है। सुबह सात बजे के करीब राजस्थान के भिवाड़ी एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 दर्ज किया गया है, जो चिंता का विषय है।
Please do not enter any spam link in the comment box.