![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/prostitution.jpg)
इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर (Indore News) में SIT को बड़ी सफलता मिली है. SIT ने बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर मुनीर उर्फ मुनीरुल को जब गिरफ्तार किया तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया. उसने बताय कि वह 5 साल से देह व्यापार में लिप्त है.
इन सालों में उसने 200 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में सप्लाई किया है. आरोपी को गुरुवार को सूरत से पकड़ा गया था. बता दें, इंदौर पुलिस ने 11 महीने पहले स्पेशल ऑपरेशन चलाया था. इन महीनों में लसूड़िया और विजय नगर इलाकों में 15 लड़कियां पकड़ी गई थीं.
Please do not enter any spam link in the comment box.