
लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ताबड़तोड़ प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर गुरुवार आधी रात को 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें जिलाधिकारी पद से हटाए गए दो अफसरों का तबादला निरस्त किया गया है, जबकि प्रतीक्षरत दो को नई तैनाती मिली है, डीएम अमेठी से डीएम मऊ के पद पर किया गया अरुण कुमार का तबादला रद्द कर दिया गया है। वह अब डीएम अमेठी बने रहेंगे।
विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से डीएम अमेठी के पद पर भेजे गए शेषमणि पांडेय का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह अब हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में विशेष सचिव रहेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी अयोध्या के पद से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत अनुज कुमार झा को निदेशक पंचायती राज के पद पर तैनाती मिली है।
इनके साथ ही लम्बे समय से प्रतीक्षारत देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को विशेष सचिव एपीसी के पद पर तैनात किया गया है। डीएम अमेठी अमित कुमार का तबादला निरस्त किया गया है, जबकि डीएम मऊ अमित सिंह बंसल भी अपने पद पर बने रहेंगे। इनके अलावा अनुज झा को निदेशक पंचायती राज, आंद्रा वामसी को एमडी कौशल विकास मिशन, कुणाल सिल्कू को एमडी पीसीबीएफ, वीके सिंह को ग्राम विकास आयुक्त, उज्जवल कुमार को विशेष सचिव आईटी, अरविंद चौरसिया को विशेष सचिव आवास, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को विशेष सचिव एसीपी, शेषमणि पाण्डेय को विशेष सचिव हथकरघा, ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव नगर विकास, प्रशांत कुमार को विशेष सचिव लघु उद्योग विभाग, अभिषेक सिंह को विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा तथा ऋषिरेन्द्र कुमार को विशेष सचिव कृषि विभाग के पद पर तैनाती मिली है। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिया था। साथ ही साथ अमेठी, मऊ, हमीरपुर समेत 6 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल था। आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया था। इसी तरह डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी डीएम हमीरपुर, अरुण कुमार डीएम मऊ, शेषमणि पांडेय अब डीएम अमेठी, महेंद्र बहादुर सिंह डीएम लखीमपुर और अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया डीएम बनाया गया था।

Please do not enter any spam link in the comment box.